Soybean price today 29 January 2025 : किसान साथियों सोयाबीन के भाव बढेंगे या घटेंगे 2025 का भाव भविष्य के साथ साथ आज सोयाबीन मंडी भाव किस प्रकार से रहे, इसके अलावा आज के सोयाबीन प्लांट रेट क्या रहे आइए इस लेख में विस्तार से जानकारी देते हैं..
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें
Soybean price: क्या सोयाबीन के रेट होंगे तेज?
सोयाबीन के भाव की बात करें तो उधर अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सता सम्भाल ली एवं ट्रंप द्वारा चीन के साथ साथ अन्य देशों से सोयाबीन आयत पर 10 फीसदी तक टैरिफ लगाने की चर्चाओं से सोयाबीन मार्केट गर्म होने का अनुमान है। जिसके कारण निवेशकों की लिवाली में बढ़ोतरी के चलते शिकागो के सक्रिय तिमाही पाम तेल वायदा तथा केएलसीई के सक्रिय तिमाही पाम तेल वायदा में हाल ही में थोड़ी तेजी आई है।
इधर, जलगांव में भी सोयाबीन 25 रुपए बढ़कर 4425 रुपए प्रति क्विंटल के स्तर पर पहुंच गया। हाल ही में इसमें 50 रुपए की तेजी आई थी। पाम तेल के उत्पादन में कमी आने के समाचारों से बाजार की धारणा प्रभावित हो सकती है। आगामी एक-दो दिनों में हाजिर में सोयाबीन मजबूत ही बना रहने का अनुमान है, एवं भाव 2025 में और तेजी पकड़ सकते हैं।
ये रहे आज सोयाबीन मंडी भाव 29 जनवरी 2025
वेरावल मंडी में सोयाबीन रेट 3730/4020 रूपए
आवक हुई 400 बोरी
अकोला मंडी सोयाबीन रेट 3600/4020 -90 मंदा
आवक हुई 5000 बोरी
नागपुर मंडी सोयाबीन रेट 3500/4050 +50 तेज
आवक हुई 1500 बोरी
अमरावती मंडी सोयाबीन रेट 3400/3900 रूपये
आवक हुई 7000 बोरी
हिंगणघाट मंडी सोयाबीन रेट 3500/4170 +40 तेज
आवक हुई 2700 बोरी
बार्शी मंडी सोयाबीन रेट 3500/3900 रुपए
आवक हुई 2000 बोरी
वाशिम मंडी सोयाबीन रेट 3800/4100 रुपए
आवक हुई 3000 बोरी
दर्यापुर मंडी सोयाबीन रेट 3400/4200 रूपए
आवक हुई 2500 बोरी
खामगाव मंडी सोयाबीन रेट 3100/4000 रूपए
आवक हुई 4000 बोरी
अशोकनगर मंडी सोयाबीन रेट 4000/4200 रूपए
आवक हुई 3000 बोरी
मंदसौर मंडी सोयाबीन रेट 3900/4200 रूपए
आवक हुई 4000 बोरी
छिन्दवाडा मंडी सोयाबीन रेट 4000/4330 रुपए
राजकोट मंडी सोयाबीन रेट 4000/4200
आवक हुई 1000 बोरी।
आज की सोयाबीन एवरेज कीमतें
मध्य प्रदेश राज्य सोयाबीन भाव
सोया मंडी भाव 4000/4300 रुपए
सोया प्लांट रेट 4225/4325 रुपए
महाराष्ट्र राज्य सोयाबीन भाव
सोया मंडी भाव 4050/4300 रूपये
सोया प्लांट रेट 4225/4325 रूपये
राजस्थान राज्य सोयाबीन भाव
सोया मंडी भाव 4000/4300 रूपये
सोया प्लांट रेट 4250/4300 रुपए
भारत की सोयाबीन आवक: बोरी ( 100 किलो )
मध्य प्रदेश राज्य आवक 140000 क्विंटल
महाराष्ट्र राज्य आवक 110000 क्विंटल
राजस्थान राज्य आवक 20000 क्विंटल
अन्य राज्य आवक 20000 क्विंटल
कुल आवक 290000 क्विंटल
महाराष्ट्र सोयाबीन प्लांट का रेट
अकोला प्लांट रेट
दयाल 4125 रूपए
नागपुर प्लांट रेट
ऐ बी यस 4200 रुपए
शालीमार 4325 +50 तेज
स्नेहा 4375 +35 तेज
लातूर सोया प्लांट रेट
अरिहंत वेगोइल्स 4260 रूपए
विजय सोया ऍग्रो 4270 +30 तेज
धनराज सॉल्व्हेक्स 4310 +50 तेज
इंदापुर प्लांट रेट
सोनाई खाद्य पदार्थ 4300 +20 तेज
क्रिश्नूर प्लांट रेट
एकदंत 4280 रुपए
सोया प्लांट एमपी | Mp soya plant Rate
ABIS,बदनावर 4275/-
अडाणी विल्मर लिमिटेड
नीमच 4350/-
विदिशा 4300/-
अवी एग्री उज्जैन 4275/-
बेतूल ऑयल सतना 4300/-
बेतूल ऑयल बेतूल 4335/-
कोरोनेशन,ब्यावरा 4210/-.
धानुका सोया नीमच 4300/-
धीरेंद्र सोया नीमच 4330/-
दिव्य ज्योति (MS सोया)
पचोर 4260/-
पीथमपुर 4260/-
हरिओम रिफाइनरी
(अमृत) मंदसौर 4300/-
KN एग्री इटारसी 4230/-
आइडिया लक्ष्मी देवास 4200/-
K P सॉल्वेक्स निवाड़ी 4235/-
खंडवा ऑइल्स खंडवा 4275/-
मित्तल सोया देवास 4250/-
MS सॉल्वेक्स नीमच 4300/-
नीमच प्रोटीन नीमच 4300/-
पतंजलि फूड 4230/-
(रुचि सोया मांगलिया)
प्रकाश (मनीष) पीथमपुर 4290/-
प्रेस्टीज ग्रुप देवास 4260/-
रामा फास्फेट,धरमपुरी 4200/-
राम जानकी एग्रीट्रेड,देवास 4260/-
R H सॉल्वेक्स सिवनी 4300/-
सिंहल न्यूट्रिशन्स प्राइवेट लिमिटेड, रतलाम
0/0/9.5 भाव 4400/-
सांवरिया इटारसी 4300/-
सोनिक बायोकेम,मंडीदीप 4250/-
सालासर हरदा 4295/-
सतना सॉल्वेंट,सतना 4181/-
स्काईलार्क प्रोटीन प्रा.लिमिटेड झलारा,उज्जैन 4225/-
सूर्या फूड मंदसौर 4300/-
वर्धमान सॉल्वेंट
(अंबिका) कालापीपल 4275/-
विप्पी सोया देवास 4250/-
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें 👉पीएम किसान को लेकर आई बड़ी खबर, 19वीं किस्त बिहार से होगी इस दिन जारी, करोड़ों लोगों को मिलेगा फायदा जाने डिटेल्स.
ये भी पढ़ें 👉Dhan Ka Bhav: अनाज मंडी में आज के धान के भाव एवं तेजी मंदी रिपोर्ट देखे 29 जनवरी 2025
निष्कर्ष: आज के लेख में सोयाबीन से जुड़ी सभी खबरों के अलावा तेजी मंदी रिपोर्ट, अनाज मंडी में सोयाबीन के रेट, सोया प्लांट रेट के बारे में आपको जानकारी दी, ऐसे में अन्य जानकारी वेबसाइट पर चेक करें व्यापार अपने विवेक से करें।

नमस्कार दोस्तों मैं अनिल कुमार अपनी आवाज ( Apni Aawaj) पर टेक से संबंधित जानकारी जैसे मोबाइल, स्मार्ट वॉच, लैपटॉप व ऑटो जैसे गाड़ी, बाईक, इलेक्ट्रिक वाहन से संबंधित जुड़ी जानकारी के लेख लिखने कार्य कर रहा हूं। मैं पिछले लगातार 4 साल से आर्टिकल लिखना पसंद करता हूं। मैं इस वेबसाइट से पिछले 6 से 8 महीने से कार्य कर रहा हूं।