क्या सोयाबीन के रेट (Soybean commodity price ) में आ सकती हैं बढ़ोतरी जाने रिपोर्ट
Soybean commodity price 2025 :- इस बार सोयाबीन की खरीद NAFED, NCCF द्वारा लगातार रिकॉर्ड पर की गई है, इस समय तक देशभर से 1.63 मिलियन टन तक सोयाबीन की खरीदी की जा चुकी है, साल 2025 में कुल 6 राज्यों में सोयाबीन न्यूनतम समर्थन मूल्य (soybean MSP Rate) पर खरीद की गई है। जिसकी सरकारी एजेंसियों NAFED, NCCF द्वारा की गई। दूसरी ओर सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि अगले सप्ताह तक 1.7 मिलियन टन तक सरकारी खरीद का आंकड़ा पार कर सकता है।
हाल ही में SOPA के ED डीएन पाठक के मुताबिक सोयाबीन की खरीद सरकार द्वारा सरकारी मूल्य पर 17 लाख टन से अधिक की जा चुकी है, जो NAFED, NCCF द्वारा रिकॉर्ड खरीद की जा रही है, जबकि अभी तक 1.63 1.63 मिलियन टन सोयाबीन की खरीदारी हुई है। 6 राज्यों में सरकार ने MSP पर सोयाबीन की खरीदी की है। सरकार की एजेंसियां NAFED, NCCF ने खरीद की है। सूत्रों के मुताबिक अगले हफ्ते 1.7 मीट्रिक टन सोयाबीन से ज्यादा की खरीद होने की उम्मीद है।
वही बीते विपणन वर्ष में खरीफ सीजन के दौरान सोयाबीन की खरीद न्युनतम समर्थन मूल्य पर 70000 टन तक हुई थी। प्राइस सपोर्ट स्कीम यानी PSS के तहत महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात में खरीदारी जारी है। अभी सोयाबीन का MSP Rate 2024- 25 हेतु 4892 रुपये प्रति क्विंटल है।
2024- 25 में सोयाबीन की किस राज्य से कितनी हुई खरीदारी?
Soybean commodity price | 6 राज्यों की विपणन वर्ष 2024- 25 हेतू राज्यों से सोयाबीन की खरीद के आंकड़े भी जारी कर दिए गए हैं, जिनके अनुसार महाराष्ट्र में 0.78 मिलियन टन सोयाबीन की खरीद हुई है, जबकि मध्यप्रदेश में 0.62 मिलियन टन सोयाबीन की खरीद हुई है। वहीं राजस्थान में 80994 टन और तेलंगाना में 83075 टन सोयाबीन की खरीद हुई।
सोयाबीन खरीद (न्युनतम समर्थन मूल्य) पर SOPA के ED डीएन पाठक का कहना है, कि सरकार ने लगभग 17 लाख सोयाबीन खरीदी की है और सरकार 1 लाख सोयाबीन और खरीदेगी। सरकार की खरीद से किसानों को फायदा हुआ। मार्च -अप्रैल 2025 में NAFED सोयाबीन बेचेगी। उन्होंने कहा कि सोयाबीन के दाम को लेकर चिंता है।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें 👉 पीएम किसान को लेकर आई बड़ी खबर, 19वीं किस्त बिहार से होगी इस दिन जारी, करोड़ों लोगों को मिलेगा फायदा जाने डिटेल्स.

नमस्कार दोस्तों मैं अनिल कुमार अपनी आवाज ( Apni Aawaj) पर टेक से संबंधित जानकारी जैसे मोबाइल, स्मार्ट वॉच, लैपटॉप व ऑटो जैसे गाड़ी, बाईक, इलेक्ट्रिक वाहन से संबंधित जुड़ी जानकारी के लेख लिखने कार्य कर रहा हूं। मैं पिछले लगातार 4 साल से आर्टिकल लिखना पसंद करता हूं। मैं इस वेबसाइट से पिछले 6 से 8 महीने से कार्य कर रहा हूं।