WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

गहरी जुताई हेतू सब साइलर कृषि यंत्र पर 50 फीसदी तक सब्सिडी का लाभ, जानें कैसे करे पंजीकरण

सब साइलर कृषि यंत्र अनुदान (SMAM yojna Sub Soiler subsidy) हेतू 75 हजार की सब्सिडी जाने डिटेल्स

SMAM yojna Sub Soiler subsidy : इस समय ई कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत गहरी जुताई हेतू कृषि यंत्र सब साइलर मशीन हेतू 50 फीसदी से अधिक का लाभ दिया जा रहा है, इसके तहत किसान इस नए कृषि यंत्र की खरीद कर लाभ कमा सकते हैं।

ट्रैक्टर चलित कृषि यंत्र सब साइलर मशीन जो किसानों को सब्सिडी पर उपलब्ध कराई जा रही है, यह मुख्य रूप से मध्य प्रदेश के किसान खेतों की गहरी जुताई, मिट्टी को भुरभुरा करने, एवं मिट्टी को पलटने एवं तोड़ने हेतू काम में लिया जाता है, के लिए इस समय मध्य प्रदेश कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा सब्सिडी पर उपलब्ध करवाने का फैसला लिया गया है।

किसान ऑनलाइन आवेदन करके इस समय कृषि यंत्र पर 4 फीसदी यानि 75 हजार तक की सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं, इसके लिए किसान पहले डिमांड ड्राफ्ट (डी डी) बनवाकर जमा करवाए, एवं इसके बाद यह किसानों को वर्ग के अनुसार लाभ मिलेगा। आइए विस्तृत जानकारी देते हैं..

SMAM scheme Sub Soiler subsidy । इतना ले सकते हैं अनुदान

मध्य प्रदेश के किसान जो इस समय ट्रैक्टर चलित कृषि यंत्र सब साइलर मशीन पर सब्सिडी का लाभ लेने के इच्छुक हैं, वह SMAM yojna (सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मेकेनाइज़ेशन) के तहत आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए अनुदान की राशि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति हेतु 50 फीसदी या 75000 रूपए अधिकतम सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अलावा जो किसान इस कृषि उपकरण सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मेकेनाइज़ेशन अन्य पिछड़ा वर्ग या सामान्य वर्ग के है उन्हें मध्य प्रदेश कृषि अभियांत्रिकी विभाग से अधिकतम 60 हजार रुपए या फिर 40 फीसदी तक का अनुदान दिया जाएगा,, किसान इस योजना का लाभ लेने हेतू कैलकुलेटर को भी चेक कर सकते हैं। SMAM yojna Sub Soiler subsidy

क्या है मार्केट में सब साइलर मशीन की कीमत ?

भारतीय मार्केट में इस समय सब साइलर मशीन की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 12600 रुपए से शुरू हो जाती है a में अधिकतम इसकी कीमत 1.80 लाख रुपए तक हो सकती है, क्योंकि मॉडल एवं ब्रांड के अनुसार इसकी कीमत निर्धारित की जाती है।

इस प्रकार है ब्रांड के अनुसार सब साइलर मशीन की कीमत
  • Mahindra sub soiler कीमत 180000 रुपए तक ।
  • John Deer sub soiler TS3001 कीमत 30500 रूपए तक।
  • Fieldking sub soiler कीमत 35500- 31600 रुपए तक।
  • Fieldking heavy duty Sub soiler कीमत 46000- 205000 रुपए तक।
  • 4 foot starking mield steel sub soiler कीमत 25000 रूपए तक।
  • Spring type heavy duty sub soiler कीमत 45000 रूपए तक।
  • Spring type lemton sub soiler कीमत 86000 रुपए तक।
  • Swan miled steel heavy duty sub soiler कीमत 60000 रूपए तक।
किसानों मिलेगा सब सॉयलर पर सब्सिडी का लाभ

मध्य प्रदेश के किसानों को इस योजना के तहत सब सॉयलर पर सब्सिडी का लाभ मिलेगा, यानि मध्य प्रदेश के कोई भी श्रेणी के किसान जिनके पास ट्रैक्टर है, वह आवेदन कर सकते हैं, एवं इस योजना हेतू पात्र होंगे। इसके अलावा इस योजना का लाभ उन कृषकों को मिलेगा जिन्होंने पिछले 5 वर्षों से इस योजना या कृषि यंत्रों की खरीद पर लाभ नहीं लिया गया।

7500 रूपए की बनवानी होगी डीडी जाने कैसे बनवाए

SMAM scheme Sub Soiler subsidy । इस समय जो ई कृषि यंत्र अनुदान योजना हेतू आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, इसके लाभ हेतु उन्हें कृषि यंत्र का डिमांड ड्राफ्ट बनवाना होगा, इस समय सब साइलर पर लाभ हेतू 7500 रूपए का डिमांड ड्राफ्ट बनवाना पड़ेगा, जिसके बाद किसान इस हेतू आवेदन कर पाएंगे, क्योंकि रजिस्ट्रेशन के समय डीडी को अपलोड करना आवश्यक है, वरना फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा।

सब साइलर कृषि उपकरण के आवेदन के साथ कृषक स्वयं के बैंक खाते से निम्न राशि यानि 7500 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) सम्बंधित जिले के सहायक कृषि यंत्री (https://www.mpdage.org/Advertisement/e-krishi-DD_090921062243.pdf) के नाम से बनवाकर जमा करना अनिवार्य होगा।

कृषि यंत्र अनुदान योजना में पंजीकरण हेतू आवश्यक दस्तावेज

कृषि यंत्र अनुदान योजना (SMAM scheme Sub Soiler subsidy) में आवेदन के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता रहेगी, जो की इस प्रकार से जरूरत होगी।

आवेदक का आधार कार्ड

आवेदक का बैंक पासबुक

आवेदक का जाति प्रमाण पत्र

आवेदन के पास बी-1 की प्रति

आवेदक अपने बिजली कनेक्शन प्रमाण पत्र

आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो

आवेदक का मोबाइल नंबर

आवेदक के पास ट्रैक्टर आदि।

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें

देखे 👉गेहूं के समर्थन मूल्य पर 150 रूपये का बोनस, पंजीकरण हेतू जन आधार कार्ड अनिवार्य

अपनी आवाज: इस लेख में हमने कृषि यंत्र अनुदान योजना से जुड़ी ( MP SMAM scheme Sub Soiler subsidy 2025 ) आपको जानकारी दी, रोजाना खेती बाड़ी कृषि जगत तकनीक साइंस न्यूज़ टेक्नोलॉजी खेल मनोरंजन ऑटो एक्सपो वाहन कार बाइक जीप स्कूटर होंडा कार बिजनेस आइडिया ट्रैक्टर मोबाइल फोन आदि की जानकारी वेबसाइट पर चेक करें

Leave a Comment