WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

रामनवमी सूर्यअभिषेक के दौरान 4 मिनिट पड़ी सीधी किरणे, देशभर से अयोध्या में 5 लाख श्रद्धालु पहुंचे दर्शन करने

आज यानी 6 अप्रैल को देशभर में रामनवमी धूमधाम से मनाई जा रही है, इसी मौके पर देश के अनेक राज्यों से राम के भक्त राम के दर्शन करने अयोध्या में भी आए है, रिपोर्ट के मुताबिक इस बार राम के दर्शन हेतू 5 लाख से अधिक संख्या में अयोध्या में दर्शन करने लोग आय है।

भगवान राम का जन्म 12 बजे अयोध्या में हुआ, उसी समय आज रामलाल का सूर्याभिषेक शुभ मुहूर्त पर किया गया, इस मौके पर सूर्य की सीधी किरणे रामलाल का ललाट पर 4 मिनिट तक पड़ी। सूर्य तिलक होने के उपरांत रामलाल की आरती का आयोजन किया गया।

इससे पहले रामलाल के ललाट सूर्य तिलक होने से पहले कुछ समय के लिए पट बंद कर दिए गए। इसके अलावा गर्भगृह की भी लाइट को बंद भी किया गया था। सूर्य की किरणों के माध्यम से तिलक हेतू अष्ट धातु की पाइप का इस्तेमाल किया गया है। जिसमें 4 लेंस एवं 4 दर्पण के माध्यम से सूर्य की किरणों को गर्भगृह तक पहुंचने हेतु इस्तेमाल किया गया।

सबसे पहले आज सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर पंचामृत से रामलाल का शृंगार किया गया, इस मौके पर दर्शन हेतु श्रद्धालु 5 लाख पहुंचे हैं, दर्शन हेतु लंबी लंबी कतार लगी हुई है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर भी भारी भीड़ देखने को मिल रही है। जगह जगह शेड बनाई गई है एवं ड्रोन के माध्यम से सरयू नदी का जल छिड़का जा रहा है।

Leave a Comment