WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

गर्मियों में भी मात्र एक पानी में पक जारी है किनोवा की खेती, किसान इस वैरायटी की खेती कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार कर ले सकते हैं बंपर लाभ

किसान पूसा कृषि विश्वविद्यालय के मुताबिक गर्मी में करे किनोवा (Quinova farming) की खेती जाने पूरी जानकारी

Quinova farming in India। भारत में इस समय किनोवा की खेती काफी पॉपुलर हो रही है, क्योंकि यह भरपूर औषधीय गुणों से भरपूर मानी जाती है किसान इसकी खेती आमतौर पर खरीफ के सीजन में करते हैं परंतु इसकी खेती अब गर्मियों के मौसम में भी पूसा कृषि विश्वविद्यालय के मुताबिक कर अच्छा लाभ ले सकते हैं।

हालांकि किसानों को ये कहा जाए कि गर्मी के मौसम में कौनी की खेती (Quinova farming) करें तो ताजुब होगा, परंतु साथियों ऐसा अब संभव है, हालांकि किसानों को ऐसा जानकार ताजुब जरूर होगा, इसके पीछे का प्रमुख कारण यह है कि आमतौर पर किसान इसकी खेती खरीद सीजन में करते हैं, परंतु अब किसान गर्मी में भी इसकी खेती कर सकते हैं, एवं भरपूर लाभ कमा सकते हैं।

जिन किसानों ने इस समय आलू एवं सब्जियों की हार्वेस्टिंग कर दी है, वह किसान खाली पड़े खेतों में 3 से 4 महीने बाद धान की बुवाई करेंगे जिसकी बुवाई का समय अभी भी समय है z ऐसेएक किसान इन 80 से 85 दिनों के गैप पीरियड में आसानी से किनोवा की खेती करके भरपूर लाभ ले सकते हैं।

किसान इस बीच आसानी से भरपूर खाली पड़ी खेत में किनोवा की खेती कर रहा है। किनोवा श्री अन्न अनाज के रूप में औषधीय गुणों से भरा अनाज माना जाता है, जो आपकी सेहत के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है, इसलिए कृषि वैज्ञानिकों द्वारा भी इसकी खेती की सलाह देते हैं।

हाल ही में गर्मियों के मौसम में उगाई जाने वाली किनोवा की नई उन्नत किस्म को विकसित करने का श्रेय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के वैज्ञानिकों को जाता है, जिससे अब गर्मी के मौसम में भी किसान किनोवा की कृषि कर पाएंगे। यह नई किसान राजेंद्र कौनी 1 , के नाम से जानी जाती है जिसको हाल ही में कृषि वैज्ञानिकों ने स्पेशल गर्मियों के दौरान उगाई जाने वाली किस्म के रूप में विकसित किया गया है।

किसान इस किस्म को बुवाई से पहले यह जरूरी है कि, आप यदि इस नई किस्म को मार्च के महीने में बोते हैं तो यह किस्म आप धान की बुवाई से पहले ही इसकी कटाई आसानी से कर सकते हैं, क्योंकि यह फसल मात्र 85 से 90 दिन में तैयार हो जाती है।

इस किस्म के बारे में हाल ही में कृषि विश्वविद्यालय की डॉक्टर ने बताया कि राजेंद्र कौनी 1 देश के कोने कोने में डिमांड बढ़ गई है, यह किस्म सिर्फ 1 पानी में ही पककर कटाई हो जाती है, ऐसे में कम पानी वाले क्षेत्र में भी किसान इसकी बुवाई आसानी से कर सकते हैं। इस औषधीय फसल को किसान उगाकर धान से पहले ही भूमि खाली कर सकते हैं, इसके कारण अतिरिक्त लाभ ले सकते हैं, यानि किसान अब साल में 3 फसलों की बुवाई आसानी से कर सकते हैं, एवं डबल मुनाफा ले सकते हैं।

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें 👉 दिल्ली में 20 लाख महिला समृद्धि योजना के तहत लाभ, गरीब महिला को मिलेंगे 2500 रुपए देने की घोषणा, इस दिन से होगा रजिस्ट्रेशन

अपनी आवाज: किसान साथियों आज Quinova farming , इसके बारे में आपको बताया, ऐसे ही कृषि जगत की खबरें, किसान योजनाएं, सब्सिडी योजनाएं, कृषि विभाग द्वारा संचालित कृषि कार्यक्रम, पशुपालन , मोबाइल फोन इलेक्ट्रिक वाहन कार बाइक जीप स्कूटर होंडा कार बिजनेस आइडिया ट्रैक्टर आदि की जानकारी वेबसाइट पर चेक करें

Leave a Comment