हाल ही में oneplus 13 को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लांचिंग कल यानी 7 जनवरी को की गई है, जिसकी शुरुआती कीमत 69999 रूपए रखी गई है, हालांकि इसमें डिस्काउंट ऑफर फ्लैगशिप के चलते कीमत कम हो जाती है। सबसे खास बात यह है कि यह दुनिया का ऐसा पहला स्मार्टफोन है जिसको मेट डिस्प्ले A++ रेटिंग स्क्रीन के साथ लॉन्चिंग मिली है।
कल ही टेक कंपनी OnePlus द्वारा अपने नए फ्लैगशिप सीरीज OnePlus के स्मार्टफोन oneplus 13 एवं वनप्लस बड्स प्रो 3 को दुनियाभर की मार्केट में लॉन्च कर दिया गया, इसके अलावा टेक कंपनी OnePlus द्वारा 50w का मैग्नेटिक चार्जर भी इसके साथ साथ लॉन्च कर दिया है। यह दुनिया का ऐसा पहला स्मार्टफोन है जिसका डिस्प्ले A++ रेटिंग स्क्रीन वाला है।
Oneplus 13 price in India एवं oneplus 13R की प्रारंभिक कीमत क्या है?
हाल ही में वनप्लस कंपनी द्वारा अपनी विंटर लॉन्चिंग सीरीज में कल ही 2 प्रकार के स्मार्टफोन वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसमें oneplus 13 एवम् oneplus 13R सीरीज है। आपको बता दें कि oneplus 13 की शुरुआती कीमत 69999 रूपए एवं oneplus 13R की शुरुआती कीमत 39999 रुपए रखी गई है। इसके अलावा वनप्लस बड्स प्रो 3 की शुरुआत कीमत 11999 रूपए ओर 50w का मैग्नेटिक चार्जर के प्रारंभिक कीमत 5999 रूपए में लॉन्चिंग की गई है।
वेरिएंट के अनुसार जाने क्या रहेगी Oneplus 13 कीमत एवं डिस्काउंट ऑफर?
1. 12जीबी रैम+256जीबी स्टोरेज की कीमत 69999 रूपए ऑफर के साथ कीमत 64999 रुपए (5000 रूपए छूट)
2. 16जीबी रैम+512जीबी स्टोरेज की कीमत 76999 रूपए ऑफर के साथ कीमत 71999 रुपए (5000 रूपए छूट)
3. 24जीबी रैम+1टीबी स्टोरेज की कीमत 89999 रूपए ऑफर के साथ कीमत 84999 रुपए (5000 रूपए छूट)
Oneplus 13 features and specifications?
इस स्मार्टफोन में आपको 6.82 इंच का 2K+एमोलेड डिस्प्ले मिल जाएगा, जो 120 hz रिफ्रेश रेट देगा। इसके अलावा इसमें अल्ट्रा सोनिक इन डिस्प्ले सेंसर दिया गया है, वही आपको स्नेपड्रेगन 8 जेनरेशन एलीट प्रॉसेसर के साथ साथ एड्रेनो 830 ग्राफिक्स, आगिगेजेस्शनos 15 खास फीचर्स मौजूद है।
कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको 32 megafixel का सेल्फी कैमरा दिया गया है, वही 6000mah बैटरी पावर एवं 50w का वायरलेस चार्जिंग सिस्टम दिया जा रहा है। वही साथ में 100w सुपर वुक चार्जिंग सिस्टम भी मिल रहा है। इसके अलावा 50Mp सोनी का प्राइमरी सेंसर, 50mp सैमसंग अल्ट्रा वाइड सेंसर, 50Mp पेरिस्कोप फ़ोटोसेंसर दिया गया है।
oneplus 13R की वेरिएंट के अनुसार कीमत?
1. 12जीबी रैम+256जीबी स्टोरेज की कीमत 42999 रूपए ऑफर के साथ कीमत 35999 रुपए (5000 रूपए छूट)
2. 16जीबी रैम+512जीबी स्टोरेज की कीमत 49999 रूपए ऑफर के साथ कीमत 44999 रुपए (5000 रूपए छूट)
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें 👉Samsung Galaxy F13 Price in India: 50MP कैमरे वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन यहां से खरीदे, कीमत 10 हजार से कम

नमस्कार दोस्तों मैं अनिल कुमार अपनी आवाज ( Apni Aawaj) पर टेक से संबंधित जानकारी जैसे मोबाइल, स्मार्ट वॉच, लैपटॉप व ऑटो जैसे गाड़ी, बाईक, इलेक्ट्रिक वाहन से संबंधित जुड़ी जानकारी के लेख लिखने कार्य कर रहा हूं। मैं पिछले लगातार 4 साल से आर्टिकल लिखना पसंद करता हूं। मैं इस वेबसाइट से पिछले 6 से 8 महीने से कार्य कर रहा हूं।