New Tata tigor launched: साल 2025 को टाटा मोटर्स द्वारा अपनी नई गाड़ी टिगोर की लॉन्चिंग कर दी है, एक्स शोरूम पर इसकी शुरुआती कीमत 5.99 लाख रखी गई है, इसमें आपको कई खास फीचर्स नए मिलने वाले है जिसमें कुछ वैरिएंट में हल्के स्टाइलिंग बदलाव मिलेंगे, इस गाड़ी में आपको 10.25-इंच की स्क्रीन एवं 360 डिग्री कैमरा जैसे खास फीचर्स मिलने वाले हैं।
New Tata tigor : कीमत एवं फीचर्स
टाटा मोटर्स की इस नई टाटा टिगोर को कई नए फीचर्स में लॉन्च करने के साथ ही एक्स शोरूम पर कीमत 5.99 लाख रुपए तक रखी गई है, यह वेरिएंट कई हल्के स्टाइलिंग बदलाव के साथ लॉन्च की गई है, माना जा रहा है कि यह कार नई मारुति डिजायर और होंडा अमेज के साथ टक्कर देगी। इस टिगोर गाड़ी 2025 के मॉडल में एक्स्ट्रा फीचर्स एवं टेक्निकल बदलाव किए गए है जबकि मेकेनिकल बदलाव में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इस टाटा टिगोर की कार में कॉम्पैक्ट सेडान में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेट्रोल-CNG ऑप्शन भी दिया है, टिगोर गाड़ी के cng वेरिएंट की कीमत कंपनी द्वारा 7.70 लाख रुपए तक रखी गई है। नए फीचर्स के कारण यह गाड़ी अपने ग्राहकों का ध्यान अपनी और खींच रही है।
New Tata tigor feachers and specifications
टाटा टिगोर के नए वेरिएंट 2025 में एक्सटीरियर की तरफ हल्के स्टाइलिंग चेंजेस किए गए हैं, ग्रिल और फ्रंट बंपर में हल्के डिजाइन अपडेट भी किए गए हैं इसके अलावा इस वेरिएंट में छोटा बूटलिड स्पॉइलर दिया गया है, वही एलॉय व्हील का डिजाइन नहीं बदला गया है, परंतु हाइपरस्टाइल व्हील का लुक बदल दिया गया है। इस कार में इंटीरियर थीम नई दी गई है और सभी वैरिएंट अब नए एल्युमिनेटेड स्टीयरिंग व्हील के साथ आते हैं, जिसमें हायर ट्रिम्स में डुअल-टोन लेदर फिनिश है ।
New Tata tigor price in India
टिगोर XT वेरिएंट की कीमत एवं फीचर्स
टिगोर XT के वेरिएंट की बात करे तो इसकी कीमत भारत में 6.70 लाख रहेगी, जिसमें आपको 3.5 इंच का म्यूजिक सिस्टम वाला डिसप्ले, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल के साथ साथ फॉलो-मी-होम हेडलैंप एवं अन्य नए फीचर्स दिए गए हैं।
टिगोर XT CNG की कीमत एवं फीचर्स
टाटा मोटर्स के नए 2025 के टिगोर XT CNG वेरिएंट की कीमत भारत में आपको 7.70 लाख रुपए में मिलेगी, इसमें आपको 2 कलर में यह वेरिएंट मिल जाएगी, वही खास फीचर्स में आपको टॉप ट्रिम में 10.25-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 360 डिग्री कैमरा मिलेगा , इसमें नया इंटीरियर शेड और ज्यादा कम्फर्ट का भी ध्यान रखा गया है।
टिगोर XZ पैट्रोल वेरिएंट की कीमत क्या है?
टाटा मोटर्स के नए वेरिएंट 2025 के टिगोर XZ पैट्रोल वेरिएंट की कीमत भारत में 7.30 लाख रुपए तक रखी गई है, जिसमे खास फीचर्स जैसे डे-टाइम रनिंग लैंप के साथ LED हेडलैंप, 15 इंच के हाइपरस्टाइल व्हील, अलग-अलग फ्रंट आर्मरेस्ट, ESP, हिल होल्ड कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा (reverse parking camera) के साथ 7-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, साथ ही वायर्ड एंड्रॉयड ऑटो (wired android Auto) और एपल कारप्ले दिया गया है।
वही टिगोर XZ CNG की शुरुआती कीमत की बात करें तो आपको भारत में इसके रेट इस समय 8.30 लाख रुपए तक रखे गए है। जो काफी किफायती मालूम होते हैं।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें
व्हाट्सअप चैनल से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें 👉 Moto 5G Phone Under 15000: 6000MAH बैटरी, 16MP फ्रंट कैमरे के साथ मोटोरोला की बेस्ट 5 स्मार्टफोन
ये भी पढ़ें 👉Motorola Under 10K Phone:- 50MP कैमरे के साथ खरीदे मोटोरोला के ये पांच स्मार्टफोन
ये भी पढ़ें 👉₹ 9,999 खरीद लो Redmi 14C 5G स्मार्टफोन, आज शुरू हो रही सेल
ये भी पढ़ें 👉Cement Sariya price Today | जाने शहर एवं कंपनी में 12 MM सरिया के रेट, और 50 किलो सीमेंट का रेट आज क्या रहें चेक करें।

नमस्कार दोस्तों मैं अनिल कुमार अपनी आवाज ( Apni Aawaj) पर टेक से संबंधित जानकारी जैसे मोबाइल, स्मार्ट वॉच, लैपटॉप व ऑटो जैसे गाड़ी, बाईक, इलेक्ट्रिक वाहन से संबंधित जुड़ी जानकारी के लेख लिखने कार्य कर रहा हूं। मैं पिछले लगातार 4 साल से आर्टिकल लिखना पसंद करता हूं। मैं इस वेबसाइट से पिछले 6 से 8 महीने से कार्य कर रहा हूं।