WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Moto G05 Launch in India : सिर्फ 6999 रूपए में मोटोरोला का ये शानदार फोन 6.67 इंच का डिस्प्ले में होगा उपलब्ध

Moto G05 Launch in India: मोटोरोला कंपनी द्वारा भारत में सबसे सस्ता फोन मात्र 6999 रूपए में लॉन्च कर दिया गया है, इसमें आपको 50 मेगापिक्सल कैमरा क्वालिटी एवं 5200mAh बैटरी की सुविधा मिलेगी, 2025 में लॉन्च G सीरीज सबसे सफल सीरीज रही है। आइए कैमरा क्वालिटी, रैम एवं अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में जानते हैं..

Moto G05 Launch in India : मोटोरोला का सबसे सस्ता फोन लॉन्च

मोटोरोला कंपनी द्वारा अपना साल 2025 का पहला स्मार्टफोन एंट्री लेवल G05 की लॉन्चिंग भारत में कर दी है। कंपनी के अनुसार यह G सीरीज के फोन की सबसे अधिक पसंद की जाने वाली सीरीज में से एक है। इस फोन में आपको बेहतरीन प्रीमियम फीचर्स तो मिलते ही है, साथ में बजट में भी मिल जाता है, इसका बड़ा discplay 6.67 इंच है जो आकर्षक डिजाइन में उपलब्ध होगा। यह कई रंग में मार्केट में उपलब्ध करवाया जा रहा है, इसके अलावा इस फोन में vegan लेदर panel दिया गया है।

 

Moto G05 की क्या रहेगी कीमत एवं भारत में कब से मिलेगा

Moto G05 के रेट की बात करें तो भारत में इसकी कीमत इस समय 6999 रूपए रखी गई है, भारत में इसकी बिक्री 13 जनवरी 2025 को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी, जिसको आप विभिन्न e कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट, अमेजन, या motorola.in आदि रिटेल स्टोर्स से खरीद कर सकते हैं। इस फोन में आपको 4GB RAM एवं 64 GB की स्टोरेज मिलेगी।

Moto G05 को इस समय मार्केट में 2 रंगों forest green एवं plum red में उपलब्ध है, जिसका डिजाइन वेगन लेदर में दिया जा रहा है।

 

 

What is features of Moto G05 phone

Moto G05 के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 6.67 इंच का डिस्प्ले मौजूद है, वही 1000 nits peak britness एवं 90Hz refresh रेट देता है। इसको gorilla glass 3 से प्रोटेक्ट किया गया है, एवं डिजाइन स्लिम एवं नोच लेस है। इसके अलावा ऑटोमैटिक मोड में 90hz से 60hz तक रिफ्रेंस रेट को कंटेंट के अनुसार भी एडजेस्ट कर लेता है। जिसके चलते बैटरी की पावर क्षमता बढ़ जाती है।

What is specification of Moto G05

मोटोरोला के इस फोन में आपको ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स (Duak sterio speaker) हैं, जो Dolby Atmos द्वारा संचालित हैं, और Hi-Res ऑडियो भी इस फोन में आपको मिल जाता है। डिस्प्ले में Water Touch Technology का इस्तेमाल किया गया है, जो गीले या पसीने से सने हाथों में सेंसिटिविटी को एडजस्ट करती है, फोन में IP52 रेटिंग भी दी गई है, जो इसे पानी और धूल से सुरक्षा प्रदान करता है।

 

Moto G05 battery and processor

इस स्मार्टफोन को Moto G05 MediaTek Helio G81 Extreme प्रोसेसर द्वारा पावर्ड है। इसमें 4GB LPDDR4x RAM और 64GB UFS2.2 स्टोरेज है, जिसे RAM Boost फीचर के द्वारा 12GB तक बढ़ाया जा सकता है, जिससे मल्टीटास्किंग बेहतर होती है। इसके अलावा, स्टोरेज को 1TB तक micro SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

इसमें 5200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर दो दिन तक चलने का दावा करती है। बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट (fasting charge support) करती है। वही 50 megapixel camera मिलता है।

व्हाट्सअप चैनल 👉 यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें 👉 Samsung Galaxy F13 Price in India: 50MP कैमरे वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन यहां से खरीदे, कीमत 10 हजार से कम

Leave a Comment