WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

नई मूंग की आवक में बढ़ोतरी एवं मांग के चलते तेजी, क्या मूंग भाव में तेजी जारी रहेगी एवं मूंग भाव क्या चल रहा है जाने रिपोर्ट

मूंग भाव भविष्य 2025 : किसान साथियों इस समय नई मूंग की आवक अनाज मंडियो में बढ़ गई है, कृषि उपज मंडी में भाव क्या चल रहें हैं, इसके बारे में तो जानेंगे साथ में ही हम जानेंगे कि भविष्य में मूंग के भाव बढ़ेंगे या घटेंगे 2025 की संपूर्ण जानकारी आपके साथ सांझा करेंगे.

मूंग भाव भविष्य में कितनी तेजी?

किसान साथियों हाल ही में मिली रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान की कृषि उपज मंडियों में इस बार मूंग का उत्पादन अच्छा बताया जा रहा है, जिसके कारण राजस्थान में शेखावटी मेड़ता बीकानेर दौसा डीडवाना नागौर आदि सभी उत्पादक मंडियों में आवक का दबाव बना हुआ है। दूसरी ओर उत्पादन अधिक होने से चौतरफा दाल की मांग निकलने लगी है।

मंडियों में 6800 से लेकर 8000 रुपए के बीच अलग-अलग क्वालिटी के अनुसार माल बिक रहे हैं। इतना ज्यादा डिफरेंस बाजार है लेकिन हल्के माल काफी निपट गए हैं, जिस कारण बाजार धीरे-धीरे तेज ही रहने वाला है। इधर यूपी एमपी बिहार झारखंड की मूंग की आवक समाप्त हो गई है, जिससे उसका भी प्रभाव पड़ेगा। अतः वर्तमान भाव में व्यापार करते रहना चाहिए।

इस समय मूंग का भाव क्या चल रहा है जाने रिपोर्ट.

नोहर मंडी
मूंग 6500/8200 रुपए

जैतसर मंडी
मूंग 7101 रूपए

संगरिया मंडी
मूंग 6700 रुपए

बीकानेर मंडी
मूंग 6850/7525 रुपए

ऐलनाबाद मंडी
मूंग 6400/7100 रूपए

रायसिंहनगर मंडी
मूंग 6500/7980 रूपए

गोलुवाला मंडी
मूंग 6800/7250 रूपए

दिल्ली मंडी
मूंग राजस्थान 7500/8150 रुपए

छिन्दवाडा मंडी
मूगं = 7000 – 7200 रूपए

लातुर मंडी
मूँग 5000/7700 रुपए
आवक 250 बोरी

अकोल मंडी मुंग
मिल क्वालिटी 6450/7750 रूपए
बेस्ट चमकी 7600/8700 रूपए

जोधपुर मंडी
मूँग 6400/7600 रुपए
आवक 100 बोरी
मूँग मोगर 9900-50 मंदा

राजकोट मंडी
मूंग 7000/7800 रुपए
आवक 500 बोरी

जयपुर बिल्टी भाव
मुंग रेट 6900/7800 रुपए
मुंग दाल 8600 रूपए

अहमदनगर मंडी
मूँग 6000/8000 रूपए
आवक 100 बोरी

अहमदनगर मंडी
मूँग 6000/8000 रूपए
आवक: 100 बोरी

जबलपुर मंडी
मूँग 5000/7080-95 मंदा
आवक: 35 बोरा

केकड़ी मंडी
मूंग 6000/7500 रुपए
आवक: 1500 बोरी ।

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें 👉 अनाज मंडी कोटा के ताजा भाव

अपनी आवाज: किसान साथियों बारां मंडी भाव किस रिपोर्ट में हमने गेहूं चना मूंग मोठ मसूर बाजरा मूंगफली सोयाबीन लहसून धनियां सरसों धान समेत अन्य कृषि जींसों की जानकारी आपके साथ सांझा की, ऐसे ही अन्य जानकारी वेबसाइट पर चेक करें व्यापार अपने विवेक से करें।

Leave a Comment