Massive discount on iPhone 16: एप्पल के इस शानदार i phone 16 पर इस समय 10000 रूपए तक की भारी छूट मिल रही है, इस फोन में आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे खास फीचर्स भी मिल रहे हैं। इस समय यह डिस्काउंट विजय सेल ऑफर के तहत मिल रही है, तो चलिए इसके खास फीचर्स, स्पेसिफिकेशन एवं कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है. जानते हैं..
iPhone 16 : लॉन्च होने के बाद सबसे बड़ी डिस्काउंट सेल
एप्पल के इस शानदार iPhone 16 पर सितंबर महीने में लेटेस्ट वर्जन वंडरलैस इवेंट के तहत लॉन्चिंग होने के बाद पहली बार vijay sales के तहत सबसे बड़ा डिस्काउंट लेकर आया है, इस समय AI फीचर्स को सपोर्ट करने वाला यह आईफोन का सबसे सस्ता फोन।
सितंबर माह में लॉन्चिंग के समय इस लेटेस्ट वर्जन Apple iPhone 16 की कीमत 79990 रुपए रखी गई। परंतु इस समय चल रहे डिस्काउंट ऑफर फ्लैगशिप के तहत vijay sales के दौरान कीमत 70990 रूपए में मिल रहा है, यानि आपको 9000 रूपए सस्ता यह फोन मिल रहा। इसके अलावा आपको icici, SBI credit card एवं EMI के तहत तुरंत छूट मिलती है।
What is the specification of Apple iPhone 16
एप्पल के इस iPhone 16 में कई प्रकार के आधुनिक तकनीक वाले फीचर्स एवं स्पेसिफिकेशन मिलते हैं, इस फोन में आधुनिक A18 चिपसेट के साथ साथ एक बड़ा बूस्ट प्रॉसेसर भी मिल जाता है। यह नवीनतम चिपसेट 6 core CPU के साथ साथ 3nm तकनीक पर कार्य करता है। जिसमें 2 performance core एवं 4 दक्षता कोर मौजूद है। यह फोन Apple iPhone 16 अन्य एप्पल मॉडल की बजाय 30% तक फास्ट एवं सीपीयू 40 फीसदी GPU के साथ कार्य करता है। इसके अलावा इसमें पावर कैपेसिटी बचाने के भी फीचर्स मौजूद हैं।
इस फोन में अब action button भी जोड़ा गया है जो इससे पहले सिर्फ प्रो लाइनअप हेतु ही दिया गया था। इस सुविधा के कारण अब मोबाइल यूजर आसानी से एक क्लिक में ही अन्य सुविधाओं तक पहुंच सकते हैं। जैसे – कैमरा ओपन करना , फ्लैशलाइट, वॉयस मेमो चालु करना, अनुवाद, आवर्धक एवं बहुत कुछ शामिल है।
iPhone 16 के सभी 4 मॉडल पर एक नया फीचर्स ‘कैमरा कंट्रोल’ को जोड़ा गया है, जो एप्पल द्वारा एक नया टच-सेंसिटिव बटन जोड़ने का तरीका है , जिसके जरिए अब आप कैमरा ऐप लॉन्च करने, फ़ोटो और वीडियो लेने, फ़ोटो को ज़ूम इन और ज़ूम आउट करने के लिए किया जा सकता है। और अन्य सेटिंग्स जैसे एक्सपोज़र और फ़ील्ड की गहराई को समायोजित करें
Apple का यह फोन नवीनतम iOS 18 पर कार्य करता है एवं जेनमोजी और इमेज प्लेग्राउंड जैसी सभी नई टेकनीक जैसे Apple इंटेलिजेंस सुविधाओं का समर्थन भी करता है। हालाँकि Apple ने आधिकारिक तौर पर इसका खुलासा नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स बताती हैं कि iPhone 16 नए AI फीचर्स को सपोर्ट करने के लिए प्रो वेरिएंट के रूप में रैम के साथ आता है ।
कब खत्म होगा vijay Apple Days Sale
ऐप्पल डेज़ सेल विजय सेल्स रिटेल आउटलेट्स (vijay sales discount offer) के साथ-साथ ऑनलाइन वेबसाइट पेज यानि Vijaysales.com पर भी लाइव है। 29 दिसंबर से शुरू हुई यह सेल 5 जनवरी, 2025 को समाप्त हो जाएगी। विजय सेल्स ICICI, कोटक और SBI बैंक कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन का इस्तेमाल करके Apple डिवाइस खरीदने वाले ग्राहकों को 10,000 रुपये तक का कैशबैक दे रहा है। इसके अलावा नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन और एक्सचेंज डिस्काउंट भी मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें 👉इतने सस्ते हुए vivo और samsung के ये मोबाइल फोन जाने लिस्ट एवं फोन की कीमत 2025
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें
अपनी आवाज: वेबसाइट www.apniaawaj.com पर आपको विभिन्न प्रकार के मोबाइल फोन इलेक्ट्रिक वाहन कार बाइक जीप ट्रैक्टर मोबाइल टेक फार्मा IT सेक्टर समेत अन्य जानकारी उपलब्ध करवाई जाती है। अतः वेबसाइट पर चेक करें। हालांकि ऑफर समय समय पर बदलते रहते हैं अतः खरीद से पहले एक बार वेबसाइट पर चेक जरूर करे।

नमस्कार दोस्तों मैं अनिल कुमार अपनी आवाज ( Apni Aawaj) पर टेक से संबंधित जानकारी जैसे मोबाइल, स्मार्ट वॉच, लैपटॉप व ऑटो जैसे गाड़ी, बाईक, इलेक्ट्रिक वाहन से संबंधित जुड़ी जानकारी के लेख लिखने कार्य कर रहा हूं। मैं पिछले लगातार 4 साल से आर्टिकल लिखना पसंद करता हूं। मैं इस वेबसाइट से पिछले 6 से 8 महीने से कार्य कर रहा हूं।