WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

प्याज की कीमतों में तेजी, लहसून में नरमी का माहौल जान आज आलू प्याज लहसून के भाव 06 फरवरी 2025

आज मध्य प्रदेश की कृषि उपज मंडी इंदौर Lahsun pyaj Rate Today के ताजा भाव की जानकारी।

Lahsun pyaj Rate Today : किसान साथियों मध्य प्रदेश की प्रमुख कृषि उपज मंडी समिति इंदौर में आलू की कीमतों में आज सुधार देखने को मिला, जबकि लहसून की कीमतों में एक दिन तेजी के बाद फिर से नरमी देखने को मिल रही है।

अनाज मंडी इंदौर में बीते दिन लहसुन मार्केट रेट में बीते दिन 600 से 800 रूपए कमजोर हुए, परन्तु एक बार फिर आज अचानक 500 रुपए गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। अनाज मंडी में आज की आवक भी कल की बजाय कम बनी रही ।

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें

अनाज मंडी इंदौर में आज आलू की कीमतों में स्थिरता देखने को मिल रही है, वही प्याज की कीमतों में आज तेजी का माहौल बना हुआ है, अनाज मंडी में अभी भी क्वालिटी माल की कमी बनी हुई है, ऐसे में आइए आज के आलू प्याज लहसून के लेटेस्ट market प्राइस जानते हैं..

 

अनाज मंडी में आलू प्याज लहसुन आवक ये रही.

कृषि उपज मंडी समिति इंदौर में आज लहसून की आवक में हल्की बढ़ोतरी हुई एवं कुल 14 हजार से 15 हजार कट्टे की आवके हुई है जबकि अनाज मंडी में कुल प्याज की आवक 25 हजार से अधिक कट्टे की बनी हुई है, वही अनाज मंडी में आलू की आवक स्थिरता के साथ 22 से 25 हजार बोरियो की हुई है। हालांकि श्याम तक इसमें कुछ बदलाव हो सकता है।

इंदौर मंडी में आज का प्याज का ताजा भाव

सूपर क्वालिटी प्याज का रेट 1900 से 2400 प्रति क्विंटल तक।

प्याज महाराष्ट्र क्वालिटी का रेट 1800 से 220 प्रति क्विंटल तक।

एवरेज क्वालिटी प्याज का रेट 1700 से 1900 प्रति क्विंटल तक। Lahsun pyaj Rate Today

आज लोकल प्याज का रेट 1700 से 2200 रूपए प्रति क्विंटल।

गोल्टा प्याज का रेट 900 से 1100 प्रति क्विंटल तक रहा।

गोल्टी प्याज का रेट 800 से 900 प्रति क्विंटल तक रहा।

प्याज की लेवली अनाज मंडी में आज स्थिर बनी हुई है।

इंदौर मंडी में आज का आलू का ताजा भाव

आलू की कुल आवक 25000 हजार कट्टे लगभग

अच्छे मालों लेवाली अच्छी देखने को मिल रही है कटे-पाते माल नरम है। Lahsun pyaj Rate Today

आलू ज्योति मीडियम का रेट 1200 से 1400 रुपए प्रति क्विंटल।

पुखराज सूपर आलू का रेट 1100 से 1400 रूपए प्रति क्विंटल

ज्योती बेस्ट आलू का रेट 1300 से 1650 प्रति क्विंटल तक।

पुखराज मीडियम का भाव 900 से 1200 प्रति क्विंटल तक।

LR प्याज का भाव 800 से 900 प्रति क्विंटल तक।

LR प्याज बेस्ट का भाव 1200 से 1900 प्रति क्विंटल तक।

इंदौर मंडी में लहसुन का ताजा भाव । Lahsun pyaj Rate Today

ऊटी क्वालिटी की और देसी वैरायटी में आने वाली काफी अच्छी देखने को मिली है

लहुसन की कुल आवक 14000 से 15000 हजार कट्टे की रही

लहसुन सुपर बोल्ट का भाव 8500 से 9000 प्रति क्विंटल तक।

मीडियम लहसुन का भाव 5500 से 8000 प्रति क्विंटल तक।

बारीक लहसुन आज का रेट 4000 से 7000 प्रति क्विंटल तक।

पुराना लहसुन क्वालिटी का रेट 2000 से 6000 प्रति क्विंटल तक। Lahsun pyaj Rate Today

ऊटी वैरायटी की सभी लहसुन 10000 से 11500 रुपए तक।

कुछ प्रमुख लेवल 115000 से 12000 रूपए प्रति क्विंटल तक। Lahsun pyaj Rate Today

देशी वैरायटी की सभी लहसुन 6500 से 9000 रूपये प्रति क्विंटल तक रहा।

एक प्रमुख लेवल 9500 गया है

हल्की क्वालिटी का माल 2000 से 4500 प्रति क्विंटल तक रहा।

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें 👉MSP Rate विपणन वर्ष 2025-26 हेतू सरसों चना गेहूं मसूर मूंग की खरीद हेतु तारीख तय,जाने डेट एवं क्या रहेगी प्रोसेस..

अपनी आवाज: किसान साथियों Lahsun pyaj Rate Today क्या रहे इसके बारे में आज के लेख में आपको जानकारी दी गई, ऐसे ही अन्य कृषि अनाज मंडी भाव एवं तेजी मंदी रिपोर्ट के साथ ही कृषि योजनाएं खेती-बाड़ी व्यापार कार बाइक जीप स्कूटर होंडा एक्टिवा आदि की जानकारी वेबसाइट पर चेक करें व्यापार अपने विवेक से करें

Leave a Comment