सोने के रेट में 650 रुपए की तेजी देखने को मिली, जबकि चांदी के दाम फिर से भारी बढ़त के साथ करोबार कर रहे हैं, 14/18/22/23/24 कैरेट सोने का भाव जानें
Gold rate today 16 september 2024 : आज यानी 16 सितंबर 2024 को सोने के रेट (Gold silver Rate Today) में 650 रुपए की तेजी के साथ ओपन हुआ जबकि चांदी की कीमतों में 2505 रूपए प्रति किलो की तेजी देखने को मिला । Gold price Today (भारतीय बाजार) में सोने एवम् चांदी (silver Rate Today) की कीमतें किस प्रकार कारोबार कर रहा है, आईए जानते हैं सोना चांदी के लेटेस्ट रेट आज क्या रहे।
व्हाट्सएप ग्रुप 👉 ज्वॉइन करें
Gold rate Today 2024 | इतने बढ़े सोने के भाव
आज दिनाक 16 सितंबर को ibja के ताजा आंकड़ों के अनुसार सोने की कीमतों में बीते कारोबारी दिन के मुकाबले आज तेजी देखने को मिली, बीते कारोबारी दिन यानी शुक्रवार श्याम को 24 कैरट सोने का रेट 73044 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था जो आज 16 सितंबर को 650 रुपए की तेजी के साथ सोना 73694 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है ।
Today Gold silver price today
24 कैरेट सोने का रेट 73694 रुपए प्रति 10 ग्राम (650 तेज)
23 कैरेट सोने का रेट 73399 रुपए प्रति 10 ग्राम (647 तेज)
22 कैरेट सोने का रेट 67504 रुपए प्रति 10 ग्राम (596 तेज)
18 कैरेट सोने का रेट 55271 रुपए प्रति 10 ग्राम (488 तेज)
14 कैरेट सोने का रेट 43111 रुपए प्रति 10 ग्राम (380 तेज)
आज के चांदी के रेट इस प्रकार रहे
चांदी का रेट: आज चांदी की कीमतें कल के मुकाबले भारी बढ़त के साथ कारोबार कर रही है, हालांकि अभि भी अपने ऑल टाइम हाई से नीचे चल रही है, आज बीते दिन के मुकाबले चांदी का भाव 2505 रूपए की तेजी के साथ 88605 रूपए प्रति किलो तक पहुंच गया, इससे पहले बीते करोबारी दिन इसके रेट 86100 रूपए प्रति किलो पर बंद हुआ था।
प्रमुख शहरों में 24 कैरेट के आज के सोने के रेट (Gold rate)
दिल्ली में 24 k सोने का भाव 75150 रुपए
मुंबई में 24 k सोने का भाव 75050 रुपए
कोलकाता में सोने का भाव 75050 रुपए
भोपाल में सोने का भाव 75100 रुपए
चेन्नई में सोने का भाव 75050 रुपए
बेंगलुरु में 24k सोने का भाव 75880 रुपए
हैदराबाद में 24 k सोने का भाव 75830 रुपए
नोएडा में 24 k सोने का भाव 75090 रुपए
उज्जैन में 24 k सोने का भाव 76200 रुपए
अहमदाबाद में 24 k सोने का भाव 75010 रुपए
व्हाट्सएप चैनल 👉 ज्वॉइन करें
ये भी पढ़ें 👉 सरसों की कीमतों में भारी बदलाव
किस प्रकार मापा जाता है कितना शुद्ध है सोना
Gold purity magerment: सोने की शुद्धता के लिए सरकार द्वारा नियम बनाए गए हैं जिसके तहत आप सोने की शुद्धता माप सकते हैं तो चलिए जानते हैं सोने की शुद्धता किस प्रकार मापी जाती है ।
* 24 कैरेट सोना 99.9 फीसदी शुद्ध
* 23 कैरेट सोना 95.8 फीसदी शुद्ध
* 22 कैरेट सोना 91.6 फीसदी शुद्ध
* 21 कैरेट सोना 87.5 फीसदी शुद्ध
* 18 कैरेट सोना 75 फीसदी शुद्ध
* 17 कैरेट सोना 70.8 फीसदी शुद्ध
* 14 कैरेट सोना 58.5 फीसदी शुद्ध
* 9 कैरेट सोना 37.5 फीसदी शुद्ध
Conclusion: साथियों आज का सोने के रेट एवम् चांदी (gold rate today) की लेटेस्ट जानकारी ibja (indian bulian association) की रिपोर्ट के हिसाब से आप तक पहुंचाई गई है, व्यापर करने से पहले एक बार मार्किट से जरुर पता करे।