Gehu Future price Report: गेहूं के भाव में लगातार तेजी देखने को मिली है सालभर में गेहूं के रेट 2500 रुपए सी बढ़कर इस समय 3300 रूपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गए है, यानि एक साल में गेहूं के रेट में 800 रूपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई, वही आज 13 जनवरी 2025 को भी दिल्ली लारेंस रोड में गेहूं की कीमतों में 10 रूपए की बढ़ोतरी के साथ गेहूं मंडी भाव 3300 से 3310 रुपए प्रति क्विंटल तक ओपन हुआ।
Gehu Future price: गेहूं एक सप्ताह मे कितनी बढ़ी?
गेहूँ सप्ताहिक रिपोर्ट: बीते सप्ताह सुरुवात सोमवार को जहां दिल्ली में गेहूँ के भाव 3300 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम दिल्ली के दाम गेहूँ-3300 रुपये पर बंद हुआ, बीते सप्ताह के दौरान गेहूँ मे मांग सिमित रहने से मिला-जुला रूख दर्ज हुआ, बाजार का FUNDAMENTAL मजबूत रहा, हालांकि आज दिल्ली मार्केट में गेहूं 10 रुपए तेजी के साथ ओपन हुआ एवं पहली बार 3310 रूपए के रिकॉर्ड सत्र पर पहुंच गया।
जैसा की बताया था हमारे द्वारा बताया गया था कि बाजार जल्द 3300 के उप्पर काम करेगा ठीक वैसा ही हुआ है। और यदि आगे भी सप्लाई प्रभावित होती है तो भाव 3500 रूपए प्रति क्विंटल तक गेहूं की नई आवक से पहले पहुंच सकते हैं, हालांकि सरकार द्वारा महंगाई को रोकने हेतु प्रयासरत जरूर है, परंतु सभी उपाय फैल दिख रहे हैं।
दिल्ली लाइन में गेहूं का मार्केट
दिल्ली लाइन में उप्पर के भाव पर लेवाल कमजोर रहे और निचे में बिकवाली खुल कर नहीं आई जिस कारण से भाव स्थिर रहे, हालांकि आज फिर तेजी के साथ ओपन जरूर हुए है।
सरकार का 50000 टन माल अधिक उतारने का बाजार में कोई असर नहीं पड़ा।
इस सप्ताह दिल्ली लाइन में 23800 क्विंटल की कुल आवक रही।
OMSS गेहूं मार्केट रिपोर्ट 2025
1. 8 जनवरी 2025 को जो छठा टेंडर हुवा है उसमे गेहूं की पेशकश 99000 टन की गयी थी, जिसमे से 97388 की बिक्री हुई
2. अगला टेंडर 15 जनवरी को होना है और उसमे 150000 लाख टन गेहूं की पेशकश की जाएगी।
3. इस टेंडर में 50000 टन से गेहूं की पेशकश बढ़ाई गई ।
4. बिडिंग की मात्र में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
इस सप्ताह गेहूं का बाजार कैसा रहेगा?
1. यहाँ से हर बढ़त पर मुनाफावसूली करना जरुरी।
2. बाजार में जब तक सरकार 2 से 3 लाख टन के करीब हर सप्ताह गेहूं नहीं बेचेगी तब तक कोई बड़ी गिरावट की संभावना कम है।
3. सोमवार से बाजार के भाव में पुनः कुछ मजबूती के चाल बनने चाहिए
गेहूं का 2025- 26 उत्पादन टार्गेट?
1. सरकार ने 2025-26 सीजन के लिए गेहूं खरीद का लक्ष्य 30 मिलियन टन निर्धारित किया है।
सरकार के पास पिछले साल की तुलना में अधिक माल।
गेहूं का गवर्नमेंट के पास स्टॉक?
1. सरकार के पास 1 जनवरी के डाटा के मुताबिक मौजूदा स्टॉक का आकड़ा 184 लाख टन है, जो की पिछले साल की तुलना में 21 लाख टन ज्यादा है।
नई गेहूं की फसल रिपोर्ट?
1. अब तक 31.9 मिलियन हेक्टेयर में गेहूं की बोआई पूर्ण हो चुकी है।
राज्य के अनुसार गेहूं रिपोर्ट
उत्तराखंड उतर प्रदेश राज्य : उत्तरप्रदेश के अधिकांश बाजार में भाव रहे स्थिर, गोरखपुर मंडल में गेहूं, आटा, मैदा एवं सूजी के भाव 50 रूपए से अधिक कमजोर हुए है।
कमजोरी का प्रमुख कारण आटा, मैदा की बिक्री कमजोर है।
फ्लोर मिल गेहूं : फ्लौर मिल के भाव अधिकांश जगह पर तेज ही हुए है, मध्यप्रदेश एवं साउथ लाइन में फ्लौर मिल के भाव 50 रुपए से अधिक तेज हुए ।
आज का गेहूं का मार्केट कैसा रहा?
दाहोद मार्केट में आज गेहूं मंडी भाव में 5 रुपए की तेजी के साथ 3130 रुपए जबकि मिल क्वालिटी गेहूं में 5 रूपए की तेजी के साथ 3135 रूपए के साथ ओपन हुआ, दूसरी ओर दिल्ली लारेंस में गेहूं 10 रूपए की बढ़ोतरी के साथ आज भाव 3310 रुपए की बिक्री देखने को मिली है।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें
व्हाट्सअप चैनल से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें 👉 New Tata tigor : नए फीचर्स वाली टाटा टिगोर बिगाड़ेगी मारुति डिजायर और होंडा अमेज का खेल, ये है कीमत
ये भी पढ़ें 👉 Moto 5G Phone Under 15000: 6000MAH बैटरी, 16MP फ्रंट कैमरे के साथ मोटोरोला की बेस्ट 5 स्मार्टफोन
ये भी पढ़ें 👉Motorola Under 10K Phone:- 50MP कैमरे के साथ खरीदे मोटोरोला के ये पांच स्मार्टफोन
ये भी पढ़ें 👉₹ 9,999 खरीद लो Redmi 14C 5G स्मार्टफोन, आज शुरू हो रही सेल
ये भी पढ़ें 👉Cement Sariya price Today | जाने शहर एवं कंपनी में 12 MM सरिया के रेट, और 50 किलो सीमेंट का रेट आज क्या रहें चेक करें।
Conclusion: वेबसाइट पर समय पर आपको विभिन्न प्रकार की फसलों जैसे गेहूं सरसों सोयाबीन मूंगफली अरंडी ईसबगोल सौंफ चना मूंग मोठ बाजरा तिल तारामीरा मसूर आदि की तेजी मंदी रिपोर्ट दी जाती है, इसके अलावा अन्य कृषि उपज मंडी समिति के भाव के साथ साथ कार बाइक जीप स्कूटर ऑटो से जुड़े हुए न्यूज भी दी जाती हैं।

नमस्कार दोस्तों मैं अनिल कुमार अपनी आवाज ( Apni Aawaj) पर टेक से संबंधित जानकारी जैसे मोबाइल, स्मार्ट वॉच, लैपटॉप व ऑटो जैसे गाड़ी, बाईक, इलेक्ट्रिक वाहन से संबंधित जुड़ी जानकारी के लेख लिखने कार्य कर रहा हूं। मैं पिछले लगातार 4 साल से आर्टिकल लिखना पसंद करता हूं। मैं इस वेबसाइट से पिछले 6 से 8 महीने से कार्य कर रहा हूं।