WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में हुआ इजाफा, सरकार का बड़ा फैसला, कल से लागू होगी बढ़ी हुई कीमतें, जाने नए रेट

Lpg Gas price Hike| केंद्र सरकार द्वारा आम लोगों को बड़ा झटका दिया है, आज सरकार द्वारा अचानक घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा आज 7 मार्च 2025 को इसकी घोषणा की गई है। इससे आम लोगों की जेब पर बड़ा दबाव बनेगा, एवं रसोई पर भी भार पड़ेगा, आइए जानते हैं घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कितना बदलाव आया एवं नए गैस सिलेंडर के रेट शहर के अनुसार क्या होंगे।

Lpg Gas price Hike । घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 50 रूपए बढ़े

देश की राजधानी दिल्ली में इस समय घरेलू गैस सिलेंडर के रेट 803 रूपए है जो 50 रूपए की बढ़ोतरी के साथ अब 853 रूपए हो जाएगा, वही उज्ज्वला योजना के तहत 500 रूपए में मिलने वाला गैस सिलेंडर भी 50 रुपए की बढ़ोतरी के साथ मिलेगा, हालांकि केंद्र सरकार द्वारा इससे पहले 2024 को 8 मार्च के महिला दिवस के अवसर पर 100 रुपए की कटौती की गई थी।

इसके अलावा कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में भी अप्रैल माह की 1 तारीख को 44.50 रूपए 19 किलो के गैस सिलेंडर में कमी की गई थी, दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट इस समय 1762 रूपए, मुंबई में 1755.50 रूपए , कोलकाता में 1868.50 रूपए तक बने हुए हैं।

ये है घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के नए रेट

शहर का नाम पुराना रेट नया रेट
दिल्ली 803 रुपए 853 रुपए
मुंबई 802.50 रुपए 852.50 रुपए
कोलकाता 829 रुपए 879 रुपए
चेन्नई 818.50 रुपए 868.50 रुपए
भोपाल 808.50 रुपए 858.50 रुपए
जयपुर 806.50 रूपए 856.50 रुपए
पटना 901 रुपए 951 रुपए
रायपुर 874 रुपए 924 रुपए

 

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें

Leave a Comment