मानव संचालित बीज बुवाई मशीन हाल ही में बिहार में आयोजित कृषि मेले में आई, जो पांच किसानों का कार्य अकेले कर सकती है, इसकी कीमत बहुत ही कम रहेगी, बताया जा रहा है कि इस बीज बुवाई मशीन की कीमत सिर्फ 6000 रूपए तक की है जो काफी हद तक कई लोगों के कार्य को कर सकती है।
कृषि कार्य हेतु कई प्रकार के अनुभव की जरूरत होती है, वरना किसान इतना लाभ नहीं ले सकते, क्योंकि खेती में उस समय इतना लाभ लेना मुश्किल हो गया है।
अधिक पैदावार हेतु किसान उपज को बेहतर लेने हेतू सही मात्रा में बीज, उन्नत किस्में एवं बीजों को पंक्तियों से पंक्तियों की दुरी एवं लाइन से लाइन की दूरी उचित होनी अति आवश्यक।
वही बीज की बुवाई के बाद उचित मिट्टी एवं बीज की गहराई, के साथ साथ बीजों के अंकुरण हेतू इसके ऊपर उचित मात्रा में मिट्टी पड़नी अति आवश्यक है, वरना कम मात्रा में बीज का अंकुरण होना चाहिए।
हाल ही में बिहार के एक किसान द्वारा नई मानव संचालित बीज बुवाई की मशीन बनाई गई है जो बीज की एक समान मात्रा में छिड़काव एवं नियंत्रित मात्रा में मिट्टी डालेगी, ऐसे में इसकी कीमत क्या है एवं क्या क्या खासियत है आइए विस्तार से जानते हैं..
क्या है मानव संचालित बीज बुवाई मशीन की खासियत?
कृषि कार्य हेतू उचित मात्रा में बीजों की बुवाई करना आवश्यक है, इसके लिए यह काफी महत्वपूर्ण है कि बीजों को पंक्तियों और पौधों के बीच उचित दूरी के साथ सही दर पर बोया जाए।
मार्केट में इस समय कई बीज बुवाई की मशीन आ गई है, जिनमें कुछ छोटी एवं कुछ बड़ी मशीन उपलब्ध है, छोटे एवं सीमांत किसानों द्वारा इन छोटी मशीनों की खरीद अपने कृषि कार्य हेतू करते हैं, क्योंकि यह कम खर्चे में अधिक लोगों का एक साथ कार्य करती है।
छोटे किसानों हेतु हाल ही में बिहार के नूरसराय के रहने वाले राजेश कुमार द्वारा मानव संचालित बीज बुवाई की मशीन का निर्माण किया गया है, जो काफी सस्ती कीमत में उपलब्ध होगी, यह मशीन एक साथ 5 व्यक्तियों से अधिक का कार्य कर सकती है, इसको पहली बार बिहार के कृषि मेले में ले आया गया है।
मेले में आई इस नई बीज बुवाई मशीन की कीमत 6000 रूपए तक है, जिसका कुल 300 लोगों द्वारा लाभ लिया जा चुका है, इस नई मशीन को कई कृषकों द्वारा सराहा गया है, इसको लेकर किसानों का कहना है कि कम कीमत की होने के कारण इसपर सब्सिडी की भी आवश्यकता नहीं होगी।
मशीन से इन फसलों की होगी बुवाई।
हाल ही में इस नई बीज बुवाई मशीन से किसान बाजरा, मूंगफली, गेहूं, मक्का, मटर, मसूर, सोयाबीन, आलू, प्याज, लहसुन, सूरजमुखी को आसानी से बुवाई कर सकते हैं। इसके उपयोग से किसानों का समय एवं खर्चा भी बचेगा।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े ।
अपनी आवाज: जैसा कि किसान भाइयों आपको website apniaawaj.com पर रोजाना ताजा मंडी भाव, ऑटो साइंस न्यूज़, टेक्नोलॉजी, खेल, मनोरंजन, व्यापर बिजनेस समेत अन्य जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई जाती है, व्यापार अपने विवेक से करें।

नमस्कार दोस्तों मैं अनिल कुमार अपनी आवाज ( Apni Aawaj) पर टेक से संबंधित जानकारी जैसे मोबाइल, स्मार्ट वॉच, लैपटॉप व ऑटो जैसे गाड़ी, बाईक, इलेक्ट्रिक वाहन से संबंधित जुड़ी जानकारी के लेख लिखने कार्य कर रहा हूं। मैं पिछले लगातार 4 साल से आर्टिकल लिखना पसंद करता हूं। मैं इस वेबसाइट से पिछले 6 से 8 महीने से कार्य कर रहा हूं।